महमूदाबाद: मां कालिका देवी मंदिर में 11000 दीप उत्सव का विशाल कार्यक्रम, भजन संध्या एवं भंडारा, पहुंचे कारागार मंत्री सुरेश राही
सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के रामपुर मथुरा के गढ़चपा में मां कालिका देवी मंदिर में 11000 दीपक उत्सव का विशाल कार्यक्रम। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधित्व शिवकुमार गुप्ता के द्वारा करवाया गया जिसमें मुख्य अतीत के रूप में कारागार मंत्री सुरेश राही पहुंचे विशाल आरती में लिया हिस्सा।