पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 491 चालान और 13 वाहन किए गए सीज
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में परिवहन विभाग ने ताड़बातोड़ कार्रवाई करते हुए सितंबर के महीने में अब तक 13 वाहनों को सीज किया गया और 491 चालान किए गए। ARTO प्रवर्तन शिवांश कांडपाल तथा प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में हुई यह व्यापक कार्रवाई।