प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के परासिनपुर नहर के पास शनिवार लगभग 08 बजे सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परासिनपुर निवासी 26 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। दीपक शुक्रवार शाम दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला, सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।