ग्यारसपुर में बिहानी कंपनी के 46 पाइप चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन खान निवासी श्यामपुर सीहोर को गिरफ्तार किया।थाना ग्यारसपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 299/2025 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की। आरोपी के कब्जे से चोरी गए 46 पाइप और लगभग 16 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है। कुल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।