उदयपुरा: उदयपुरा बरेली-बरेली उदयपुर NH-45 पर अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मारी, दो गायों की मौत
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने गाय को टक्कर मार दी जिससे दो गए मेरी बड़ी हुई है नागरिकों ने हमें जानकारी दी हमने प्रशासन तक जानकारी दी है प्रशासन ध्यान दें जिससे गाय उठ पाए,, अज्ञात वाहन ने टकरा मारी है जिससे मरी बड़ी हुई है गाय, प्रशासन ईश्वर ध्यान दें।