मऊगंज: ब्लैक स्पॉट पथरिहा में यातायात पुलिस ने रंग साइड से चलने वाले एक दर्जन वाहनों पर की चालानी कार्रवाई
Mauganj, Rewa | Nov 29, 2025 मऊगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ब्लैक स्पॉट पथरिहा में रंग साइड से चलने वाले एक दर्जन वाहनों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई किया है बता दें कि ब्लैक स्पॉट पथरिहा जहां 2 किलोमीटर का सफर वाहन चालक रंग साइड से करते हैं जिसके कारण लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं घट रही है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने पथरिहा को ब्लैक स्पॉट घोषित किया था ।