ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल संख्या 126 पर अज्ञात वाहन से टकराई डीसीएम, 2 लोगों की हुई मौत
Takha, Etawah | Oct 27, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल संख्या 126 पर हुआ भीषण सड़क हादसा* आपको बताते चले आज दिन सोमवार सुबह समय करीब 5 बजे एक डीसीएम अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई पीजीआई भिजवाया गया जहां उन का इलाज जारी है