धार: धार जिले के भैसोला में पीएम ने आराधना कलमी को मध्य प्रदेश का एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड प्रदान किया
Dhar, Dhar | Sep 17, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैसोला में आयोजित कार्यक्रम में आराधना कलमी को मध्यप्रदेश का एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पहल जनजातीय समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।