हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आशानगर में शुक्रवार की दोपहर बाद एक युवती ने फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे देख लिया। जीवित होने की आस लिए परिजन उसको मेडिकल कॉलेज लाए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता के मुताबिक,पुत्री की शादी तय थी। अगले साल शादी होनी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।