कोंडागांव: बड़ेडोगर लाटापारा में जोन स्तरीय तीन दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
कोण्डागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत बड़ेडोगर लाटापारा मे रविवार को जोन स्तरीय में तीन दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.जिसका शुभारंभ अतिथियों की उपस्थिति में किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलो के सैकडो बच्चों ने भाग लेंगे.इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष जदुराम नाग, जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.