राजसमंद का कुंभलगढ़ अपने भव्य किले के लिए तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन अब यहां का सीताफल भी मिठास का प्रतीक बन चुका है। बेहतरीन गुणवत्ता, गूदेदार स्वाद और भारी मांग ने इसे किसानों की आय का आधार बना दिया है।व्यापारियों ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र में इन दिनों सीताफल की बंपर पैदावार ने नई पहचान बना ली है। हर दिन करीब 20 टन सीताफ