कालांवाली: कालांवाली में डीएपी खाद के लिए किसानों में मारामारी, घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर
कालांवाली में डीएपी खाद के लिए शनिवार को किसानों में मारामारी मची रही है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को शाम को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। शाम 6 बजे के दौरान किसान गुरविंद्र सिंह, लाभ सिंह व अन्य किसानों ने बताया कि डीएपी खाद के लिए इफको केंद्र में लाइन में लगे हुए थे, लेकिन शाम को उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।