सोनकच्छ: पीपलरावा के शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवड़े का आरोप, दिव्यांग शिक्षिका ने DM से लगाई मदद की गुहार
Sonkatch, Dewas | Sep 17, 2025 सोनकच्छ तहसील के पीपलरवा में अतिथि शिक्षक नियुक्ति में बड़ा फर्जीवड़ा सामने आया है। एक दिव्यांग शिक्षिका अंजुम बी ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है। दरसहल अंजुम बी ने आरोप लगाया कि अतिथि शिक्षक नियुक्ति की मेरिट लिस्ट में उनका नाम 50वें स्थान पर था, जबकि जिन दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, इसको लेकर शिकायत की गई है.