दादों थाना क्षेत्र में दुकान पर महिला समेत बदमाशों ने की मारपीट, दादा-नाती घायल; जान से मारने की धमकी देकर फरार थाना दादों अंतर्गत गांव नगला बाग में 28 जनवरी की शाम करीब 7 बजे सनसनी खेज वारदात हुई। डेयरी दुकान चलाने वाले व्यक्ति और उनके नाती शिवांक पर सुनीता प्रजापति (निवासी सांकरा) ने तीन युवकों के साथ हमला किया। आरोपी धारदार हथियार और लाठियों से लैस थे। उन