धौलाना: पिलखुवा के एनएच-9 पर ऑटो के किराए के विवाद को लेकर लूट का आरोप लगाने पर मचा हड़कंप, मामला निकला फर्जी
Dhaulana, Hapur | Apr 24, 2024 पिलखुवा कोतवाली के गांव मदापुर निवासी माजिद बस अड्डा से मसूरी जाने के लिए ऑटो में बैठा था। थोड़ी दूर चलने पर किराया लेने पर माजिद और ऑटो चालक के बीच कहासुनी हो गई। ऑटो में सवार सवारियों से भी माजिद ने गाली गलौज कर अभद्रता की। आरोपी माजिद ने कोतवाली जाकर टेंपो चालक और सवारियों के खिलाफ 38 हजार रुपए लूट की सूचना दी। जांच में मामला फर्जी निकला।