मझगवां: सतना चित्रकूट हाइवे में बगदरा घाटी के समीप हुआ सड़क हादसा, हादसे में बाइक सवार को आईं गंभीर चोटें।
सतना जिले के चित्रकूट थाना अंतर्गत बगदरा घाटी के पहले मोरम खदान के पास एक मोटर साइकल सवार हुआ हादसे का शिकार, आने जाने वाले राहगीरों ने अचेत अवस्था में पड़े बाइक सवार को उठाया और चित्रकूट थाना पुलिस की मदद से पहुंचाया गया नजदीकी हॉस्पिटल, बाइक सवार की हालत काफी ज्यादा सीरियस बताई जा रही है राहगीरों ने इन्सानियत दिखाते हुए युवक को घटना स्थल से लाकर अस्पताल