भरतवा के नींबू बगीचे में मिला 10 फीट लंबा अजगर, किसानों में फैली दहशत, रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ा
Badnor, Ajmer | Oct 19, 2025
बदनोर भरतवा। रविवार सुबह 11 बजे ग्राम भरतवा में स्थित एक नींबू के बगीचे में लगभग 10 फीट लंबा विशाल अजगर दिखाई देने से किसानों में हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे किसानों ने जब झाड़ियों में हलचल देखी तो नजदीक जाकर पता चला कि एक बड़ा अजगर झाड़ियों में लिपटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट चंदन प्रजापति (जवाजा) मौके पर पहुंचे। उन्होंने