कान्हा टाइगर रिजर्व से सटे बम्हनी रेंज के राता बीट (गिदली घुघरा क्षेत्र) में आज सोमवार की शाम 5 बजे बाघों का एक दुर्लभ समूह देखने को मिला। पाँच बाघों ने एक साथ सड़क पार की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लामना गांव से सटे इस संवेदनशील क्षेत्र में बाघों की हलचल को देखते हुए वन विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग मुनादी करवाकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने क