नूरपुर: 31 अक्टूबर को नूरपुर में 'Run For Unity' मैराथन का आयोजन, दौड़ गनोह से बौढ़ के बीच, इनाम राशि 3100, 2100 और 1100 रुपये
Nurpur, Kangra | Oct 30, 2025 सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नूरपुर में Run for Unity मैराथन का आयोजन हो रहा है।MLA रणबीर निक्का ने वीरवार शाम 4 बजे बताया कि यह दौड़ गनोह से बौड़ तक सुबह 7:30 बजे आयोजित होगी जिसमें 1ST प्राइज 31सौ,2ND 21सौ और 3RD स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 11सौ रुपये इनाम राशि दी जाएगी।