बरही: जाजागढ़: पिपही नदी में रेत का अवैध खनन जारी, प्रशासन रोकने में नाकाम
Barhi, Katni | Sep 16, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम जाजागढ के पिपही नदी में नियम को ताक में रखकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा लेकिन प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम है। बताया गया है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क से निकलने वाली जाजागढ़ के पिपही नदी में नियम को ताक में रखकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिस पर पुलिस राजस्व माइनिंग वन विभाग रोक लगाने में नाकाम है।