नीम का थाना: नीमकाथाना के पाटन कस्बे में Team NYCS द्वारा राजस्थान रोजगार मेले का आयोजन किया गया
नीमकाथाना के पाटन कस्बे मे रविवार दोपहर तीन बजे Team NYCS द्वारा राजस्थान रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले मे 25 गाँवो के 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया l इस कार्यक्रम में NYCS के राजस्थान राज्य प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, आशा एकेडमी के निर्देशक निश्चल यादव, राजनोता सरपंच लाल सिंह शेखावत, महिपाल यादव, व्यवस्थापक आशादेवी पीजी कॉलेज व NYCS के महाप्रबंधक