मुज़फ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पहुंचे दुनिया के दूसरे सबसे लंबे युवक करण सिंह, अनोखे युवक को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
जनपद में 8.2 फिट लंबा युवक अपने पिता के साथ पहुंचा था। इतनी लंबी हाइट के युवक को देख लोगों का हुजुम लग गया सभी लोग इस युवक के साथ फोटो खिंचवाने में जुट गए। करण सिंह का दावा है कि वह वर्ल्ड का दूसरा सबसे लंबा युवक है करण सिंह का कहना है तुर्की का सुल्तान वर्ल्ड में उनसे एक इंच लंबा है और मेरी उम्र अभी कम लेकिन उम्र के साथ में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दूंगा।