साईं खेड़ा: नर्मदा तट झिकोली बोरास में नर्मदा नदी का जलस्तर हुआ कम, दिखने लगा रेत घाट
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत नर्मदा तट झिकोली के साथ बोरास में मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ जिससे अब रेत घाट भी देखने लगा है श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है अपने वाहन लेकर प्रीत घाट जा सकते हैं और स्नान कर सकते हैं हमने बुधवार के दिन शाम को जाकर जानकारी ली मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ है हमने जाकर जानकारी ली बुधवार के दिन।