महसी: चंदेला कला में नवरात्रि के सातवें दिन आयोजित हुआ भव्य झांकी कार्यक्रम, कलाकारों ने किया अभिनय
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के चंदेला कला गांव में दुर्गा पंडाल में नवरात्रि के सातवें दिवस पर भी भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इसमें सीतापुर, लखनऊ, लखीमपुर, गोला, पलिया तथा बाराबंकी से आए कलाकारों ने गणेश, राधा कृष्ण, शकर पार्वती, महिषासुर वध, महाकाली सहित तमाम मनमोहक झाकियों का अभिनय किया। इस दौरान दुर्गा पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूम उठे।