मुज़फ़्फ़रपुर के सातघट्टा गांव में टूटी पुलिया और जर्जर सड़क बनी परेशानी
मुज़फ़्फ़रपुर के सातघट्टा गांव में टूटी पुलिया और जर्जर सड़क बनी परेशानी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी मुज़फ़्फ़रपुर। ग्राम सातघट्टा (डाकघर मैथी, थाना गायघाट, जिला मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार – पिनकोड 843118) के लोगों की लंबे समय से सड़क और पुलिया की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां की पुलिया और सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे रोज़मर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। खराब पुलिया और जर्जर सड़क के कारण आम लोगों को जान जोखिम में डालकर सफ़र करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।