चम्पावत: सेना की कुमाऊं कार रैली का चंपावत में परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया
चंपावत पहुंचने पर रैली का सांस्कृतिक परंपराओं से स्वागत किया गया। पंचशूल टस्कर्स टीम ने कुमाऊंनी व छलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल के बैंड, NCC के कैडेटों के प्रदर्शन ने भी आयोजन में जोश भर दिया। 7 दिवसीय यह रैली, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पिथौरागढ़ गुंजी, आदि कैलाश, लिपुलेख, धारचूला, डीडीहाट, नैनीताल होते हुए वापस बरेली जाएगी।