बहादुरपुर: गीलारोपा में शवयात्रा के दौरान दिखी गांव की बदहाल तस्वीर
अशोकनगर जिले के गांव गीलारोपा में एक शवयात्रा के दौरान कीचड़ भरे रास्ते ने लोगों को परेशान कर दिया। मृतक रामचरण कटारिया के शव को मुक्तिधाम ले जाने के लिए शवयात्रा निकाली गई थी, लेकिन रास्ते में घुटनों तक कीचड़ होने के कारण एक सैकड़ा से अधिक लोग वापस लौट आए। मृतक के पुत्र ने बताया कि रास्ते की बदहाली के कारण लोगों को चलना मुश्किल हो रहा था।