रूपहटी पंचायत में पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बनाई जा रही रूपहटी–धनसुला सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनके अनुसार बालाजी कंस्ट्रक्शन ने बेहद कमजोर डामर उपयोग किया, जो बिछते ही हाथों से उखड़ने लगा। ग्रामीण राकेश ने इसे अब तक का सबसे खराब निर्माण बताया और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।