बालाघाट: खमरिया लालबर्रा के शिक्षक को हटाने के लिए छात्रों ने कलेक्टर को मुख्यालय में सौंपा ज्ञापन
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खमरिया लालबर्रा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में पदस्थ भौतिकी की शिक्षिका श्रीमती भारती बिसेन को शाला से हटाने की मांग की। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षिका समय पर कक्षा में उपस्थित नहीं होतीं और पूरे 40 मिनट की अवधि में केवल 15-20 मिनट ही पढ़ाती हैं।