फतेहपुर: कल्यानपुर के बक्सपुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिल सवार की कानपुर ले जाते समय हुई मौत
भऊना खेडा निवासी पिताम्बर का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बीती देर शाम साइकिल पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए थानां क्षेत्र के गुनीर गाँव जा रहा था। जब उसकी साइकिल थानां क्षेत्र के बक्सपुर गाँव के समीप पहुंची। तभी रोड़ से निकला अज्ञात वाहन उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे अभिषेक रोड़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उस