रविवार की सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक चांदपुर की फीना कॉलोनी में फाजिल अहमद का घर है। वह बाहर नौकरी करते हैं।उनकी पत्नी शमा घर का ताला लगाकर कहीं गई हुई थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर छत के रास्ते से घर में घुस गए और सोने के जेवरात मोबाइल सिलेंडर ₹15000 की नगदी चोरी कर ली।