पोहरी: पोहरी क्षेत्र के भौराई पुलिया पर रेत से भरा डंपर धंसा, पुल हुआ धराशायी, टला बड़ा हादसा
Pohri, Shivpuri | Sep 15, 2025 पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बमरा–गुड़ा मार्ग स्थित भौराई पुलिया पर सोमवार दोपहर 2 बजे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रेत से भरा डंपर शिवपुरी से ग्राम पंचायत दौरानी जा रहा था, जो प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य हेतु सामग्री लेकर पहुंच रहा था। बताया गया कि जैसे ही डंपर भौराई पुलिया पर पहुंचा, पुलिया के पाइप दबाव के कारण अचानक टूट गए।