बागेश्वर: आपदा प्रभावित पौंसारी गांव में हालात सामान्य करने के लिए चल रहा कार्य, सीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
बागेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ क्षति का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आपदा में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि एवं मत्स्य विभाग के तालाबों का भी निरीक्षण किया।