भवानीपुर: भवानीपुर के सुपौली में भव्य संतमत संत्संग का आयोजन हुआ
भवानीपुर :- भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत में भव्य संतमत सत्संग का किया गया आयोजन । हरिद्वार से पहुंचे संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज के कथा श्रवण को उमड़ा आस्था का सैलाब ।