धनोरा: रिछाड़िया बाबा मेले में दुकानदारों से अवैध वसूली, दुकानदारों का फूटा गुस्सा
Dhanora, Seoni | Nov 19, 2025 जिले के धनोरा विकासखंड में स्थित रिछाड़िया बाबा मंदिर के पास जिले का सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया जाता है मेला शासन के द्वारा निशुल्क घोषित किया गया है बावजूद इसके रिछाड़िया बाबा समिति के नाम से पर स्क्वायर फीट के एवज में दुकानदारों से हजारों की अवैध वसूली की जा रही है प्रशासन मौन है अब दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा है क्या कहा दुकानदारों ने आप भी सुने...