बजाग: घानाघाट गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया, हादसे में दो लोग घायल
Bajag, Dindori | Sep 15, 2025 डिंडौरी जिले के घानाघाट गांव के पास अचानक ऑटो के सामने कुत्ता आ गए जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो जाकर दीवाल से टकरा गया ऑटो में सवार दो लोग घायल हो गए घायलों को सोमवार शाम 5:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । जानकारी के मुताबिक कारो पानी से ऑटो डिंडौरी जा रहा था उसी दौरान अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गया और हादसे में दो लोग घायल हो गए ।