नीम का थाना: मांडिया कॉलेज की छात्रा किरण ने इंटर कॉलेज शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज पदक
मांडिया कॉलेज की छात्रा किरण ने इंटर कॉलेज शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज पदक | नीमकाथाना की मांडिया कॉलेज की छात्रा ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जीता ब्रॉन्ज पदक निदेशक अंकित मांडिया ने दी बधाई, क्षेत्र की बेटियाँ हर क्षेत्र में कर रही हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन |