गोहाना: बरोदा गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत, गांव में छाया मातम
सोनीपत जिले के बरोदा गांव में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चार दोस्तों की कहानी किसी दुखद उपन्यास से कम नहीं। बचपन से लेकर जवानी तक साथ खेलने, पढ़ने और जीवन की हर खुशी साझा करने वाले ये चारों दोस्त — साहिल भोर, आशीष भोर, परमजीत मोर और विवेक मोर — अब जिंदगी से भी एक साथ विदा हो गए। शुक्रवार रात ये चारों स्विफ्ट कार में सोनीपत से हरिद्वार के लिए निकले थे।