जनपद कासगंज के अमापुर थाना क्षेत्र के गांव करसाना,कमालपुर गांव के असवाव नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस कप्तान से शिकायत कर गांव के प्रधान बदरूल हसन पर गौकशी का आरोप लगाया है बता दें पीड़ित की तरफ से आज पुलिस कप्तान को एक शिकायती पत्र दिया गया है,जिसमे करसाना कमालपुर गांव के ग्राम प्रधान बदरूल हसन पर गौकशी सहित कई गंभीर आरोप लगाये गए हैं।