बालाघाट: विश्व साइकलिंग दिवस पर मुलना स्टेडियम से निकाली गई रैली, दिया संदेश
जिला साइक्लिंग संघ द्वारा 3 जून को विश्व साइक्लिंग दिवस पर नागरिक, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विभिन्न संगठन प्रमुखों ने मुलना स्टेडियम से रैली की शुरुआत कर आंबेडकर चौक हनुमान चौक काली पुतली होते हुए शहर का भ्रमण किया और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश बिसेन उपाध्यक्ष नगरपालिका, कार्यक्रम अध्यक्ष तपेश असाटी सहित अन्य मौजूद रहे।