चनपटिया: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतरखा में बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
चनपटिया प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतरखा में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शपथ समारोह का आयोजन गुरुवार के सुबह करीब 10:00 बजे किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाज से समाप्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि कानून का उल्लंघन भी है