जगाधरी: साढौरा में इमीग्रेशन मलिक के घर गोली चलाने वाला एक आरोपी यमुनानगर पुलिस द्वारा काबू, भागते समय टूटी टांग
रविवार को 5:30 बजे यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात अपने साथी के साथ मिलकर इसने साढौरा में इमीग्रेशन मलिक के घर पर फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस इन की तलाश कर रही थी। जिसमें से जब यह मोटरसाइकिल में भाग रहा था तो मोटरसाइकिल स्लिप हो गई और उसकी टांग टूट गई। जिसके बाद इसे यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया है।