नवलगढ़: मिश्रा वाली ढाणी निवासी एक महिला ने बिजली पोल को लेकर मारपीट करने का मामला नवलगढ़ थाने में करवाया दर्ज
नवलगढ़ थाने में मिश्रा वाली ढाणी निवासी एक महिला ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलीस ने बताया की प्रार्थिया सुनीता ने रिर्पोट दी है की पड़ोस में रहने वाले महेन्द्र पुत्र हरिराम ने प्रार्थिया के साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे उसके काफी अंदरूनी चोटे आई है। पुलीस मामले की जांच कर रही है।