नारनौल: महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर गांव कटकई निवासी व्यक्ति के 2 लाख रुपए से भरा बैग हुआ चोरी,पुलिस जुटी छानबीन में
अटेली के गांव कटकई निवासी छीतर सिंह ने बताया कि वह गत दिवस सुबह 10:30 बजे महेंद्रगढ़ की एसबीआई बैंक की ब्रांच से 2 लाख रुपए निकलवा कर बैग में डालकर लेकर आया था। उसके बाद वह महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर चला गया और बैग को वहां पर बनी सीमेंट की कुर्सी पर रखकर अटेली की बस के बारे में पूछने के लिए चला गया।जब वह बस के बारे में पूछ कर वापस आया तो बैग वहां से चोरी हो गया