मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन स्टेट हाईवे 61 पर आऊवा गांव के निकट मवेशी की टक्कर से पलटा तूफान चारपहिया वाहन
स्टेट हाईवे 61 आऊवा गांव कदम सरोवर के पास मवेशी की टक्कर चपेट में आने से तूफान चारपहिया वाहन पलट गया, यह तो गनीमत रही की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई ,सूचना से स्थानीय आऊवा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं ट्रैक्टरों की माध्यम से वाहन को खड़ा करवाया हादसे में चालक को हल्की चोटें आई।