आरपीएफ के एसआइ व कांस्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के कोच एवन कोच में किसी यात्री के दो बैग ट्रेन में ही छूट गए थे। दोनों बैग में सवा आठ लाख रुपये कीमत के आभूषण रखे हुए थे। आरपीएफ ने यात्री की जानकारी निकालकर उसे बैग लौटाया। रविवार 4:00 बजे के लगभग आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बैग में सवा आठ लाख रुपये कीमत क