धार: धार जिले के खलघाट गाजीपुरा में अवैध जलाऊ लकड़ी संग्रहण पर वन विभाग की कार्रवाई, मामला दर्ज
Dhar, Dhar | Sep 14, 2025 वनमंडलाअधिकारी विजयनंथम ने बताया कि मुखबीर की सुचना के आधार पर ग्राम खलघाट गाजीपुरा में आरोपी अंतिम पिता ताराचंद मधुकर द्वारा उनके निजी बाडे में अवैध रूप से जलाउ पंचमेल लकडी का संगृहण की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने जप्ती की कार्यवाही की गई।