नौरोजाबाद: नगर मे अलाव की व्यवस्था पर सवाल, वार्ड 11, 12, 13 के लोग ठंड मे बेहाल| <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
आज दिनांक 24 दिसंबर समय लगभग 7:00 बजे नौरोजाबाद नगर में बढ़ती ठंड के बीच नगर पालिका की लापरवाही सामने आ रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगरवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का मामला सामने आ रहा हैं। जहां एक ओर नगर के कुछ चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, वहीं वार्ड क्रमांक 11, 12 और 13 के प्रमुख इलाकों में अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं