गंगई रैयत ग्राम पंचायत में डेढ़ साल से अधूरा पड़ा पीएम आवास.. जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान. आज दिन रविवार 4 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ग्राम पंचायत गंगाई रैयत की हितग्राही नेहा गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता के नाम से पीएम आवास योजना स्वीकृत है और आवास योजना की एक किस जारी भी कर दी गई है .