रन्नौद: इमलावदी में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन, मानव जीवन दुखों से छूटने का सुअवसर
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के ग्राम इमलावदी में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजित आध्यात्मिक सत्संग समारोह के प्रथम दिवस हरिद्वार से पधारे सद्गुरुदेव सतपाल जी महाराज के शिष्य महात्मा वर्धमानानंद जी ने कहा कि भगवान की सही जानकारी होना ही भागवत है। जब मनुष्य अपनी कथनी और करनी को एक कर लेता है, तभी सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है।